E-mail : bhartitoday@gmail.com

प्रेम से क्रोध पर विजय प्राप्त करें:-राजेश्वरानंद


अंग्रेजी नववर्ष की पूर्व संध्या पर भक्तसमूह को संबोधित करते हुए स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज ने कहा कि "वर्ष की विदाई के साथ अपने भीतर की कुछ बुराइयों की विदाई भी कीजिए।

सूत्र 31 Dec 2022 304

दिल्ली 31 दिसंबर:-क्रोधी पर विजय पाने के लिए सर्वोत्तम उपाय प्रेम ही मानो यह प्रेम संदेश दिया स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज ने भारतीय संस्कृति द्वारा अंग्रेजी नववर्ष स्वागत हेतु जगतपुरी अनारकली गार्डन स्थित श्री राजमाता जी मंदिर में आयोजित श्री राम कथा में भक्तजनों को।
अंग्रेजी नववर्ष की पूर्व संध्या पर भक्तसमूह को संबोधित करते हुए स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज ने कहा कि "वर्ष की विदाई के साथ अपने भीतर की कुछ बुराइयों की विदाई भी कीजिए।अगर हमे लगता हैं कि हमने विदा होते वर्ष में किसी के प्रति कोई अपराध किया है तो उनसे क्षमा याचना करें इससे अहंकार की विदाई होगी।सामने वाला आपसे क्रोध में व्यवहार कर रहा है तो उसपर क्रोध से विजय प्राप्त नही होगी बल्कि प्रेम से होगी।क्रोधी पर प्रेम द्वारा विजय पाने से अपने और सामने वाले के क्रोध की विदाई होगी।क्रोधी परशुराम पर राम जी ने प्रेम से विजय प्राप्त करते हुए परशुराम जी को ऐसा झुकाया की वो क्षमा प्रार्थना करने लगे।कहा जाता हैं कि क्रोध अग्नि है तो ध्यान रखें कि अग्नि कभी भी लकड़ी डालने से शांत नही होती बल्कि पानी डालने से ही शांत होती हैं।
सियाराम जी के विवाह प्रसंग पर बोलते हुए स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज ने कहा कि अपनी बेटियों पार्वती,सीता की विदाई करते हुए पिता हिमाचल और राजा जनक ने भगवान शंकर को दूसरी तरफ प्रभु श्रीराम जी को दहेज दिया।दहेज देना कभी भी बुराई नहीं है वर पक्ष का लोभ दूसरी तरफ वधु पक्ष का दाता बनकर अभिमान करना क्लेश अशांति का कारण है।दहेज बेटी को विदा करते हुए उपहार रूपी संस्कार है संस्कार पर लोभ अभिमान की धूल को खत्म करने की जरूरत है,संस्कार को नही।चंद क्षणों के लिए कोई मेहमान आता हैं तो उसे भी खाली नही लौटाया जाता फिर कन्या को कैसे खाली हाथ विदा किया जाए।कालिख अपने चेहरे पर लगी हुई हैं बदलना दर्पण चाहते हैं।
संस्थान के सहप्रबंधक राम वोहरा ने बताया कि सनातनी संस्कृति द्वारा अंग्रेजी नववर्ष के स्वागत हेतु रविवार सुबह 10 से 1 बजे तक यज्ञ,सत्संग,भंडारे के बाद अभावग्रस्त लोगो को शॉल कंबल राशन सामग्री वितरित की जाएगी।



अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट