E-mail : bhartitoday@gmail.com

समर्थ भारत ही मजबूत भारत: विपिन बिहारी सिंह


प्रधानमंत्री के जन्मदिन सेवा पखवाड़ा पर 75 कामकाजी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के दिया लोन

सूत्र 06 Oct 2022 347

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर व पूर्वांचल मोर्चा दिल्ली प्रदेश प्रभारी बिपिन बिहारी सिंह ने अपने वार्ड पटपड़गंज के कामकाजी महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए स्वदेशी जागरण फाउंडेशन के तत्वाधान में 122 वहां चौपाल लगाकर 75 कामकाजी महिलाओं को डॉ भीमराव अंबेडकर भवन पटपड़गंज में लघु ऋण वितरण किया ताकि वह अपनी जीवन को छोटे-छोटे उद्योग धंधों से मजबूत कर सके और अपने परिवार का बखूबी पालन पोषण कर सकें। प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार लोगों के हितों में काम कर रही हैं ताकि देश की महिलाओं का उत्थान किया जा सके और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा महिलाओं के विकास के लिए अनेक योजनाएं चालू की है ताकि महिलाओं का विकास हो सके और वह अपने परिवार का सही देखभाल कर सकें और उनका सहयोग उनके परिवार के लोग दे सकें और मैं इस चौपाल के माध्यम से दिल्ली के अनेकों क्षेत्रों में जाना हुआ चौपाल के सभी पदाधिकारी लगातार दिल्ली में झुग्गी बस्ती में जाकर कामकाजी महिलाओं को आप निर्भर बनाने का जो बीड़ा उठाया है। उनके द्वारा किए जा रहे काम से मैं बहुत प्रभावित हूं और मैं सदैव उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हूं। बिपिन बिहारी सिंह ने प्रधानमंत्री जी के अनेक योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया और उनकी योजनाओं के बारे में भी बता दें का प्रयास किया और कहां कि मैं लगातार जनता की सेवा में लगा रहूंगा आज 20000 -20000 रुपए का लघु ऋण देकर चौपाल के माध्यम से क्षेत्र की गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है इससे पूर्व भी अपने वार्ड पटपड़गंज के 100 से अधिक महिलाओं को चौपाल के माध्यम से लघु ऋण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है आज उनका परिवार बेहतर जीवन जी रहा है और उनके बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं यह मेरा प्रयास है कि मैं अपने जीवन में अधिक से अधिक लोगों को आत्मनिर्भर बनाऊं और उन्हें स्वालम्वी बना सकूं। जिला अध्यक्ष विनोद वछेती ने कहा की विपिन बिहारी सिंह लगातार जन समस्याओं को सुनने के साथ-साथ जनता को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई बार अपने वार्ड में इस तरह के आयोजन कर चुके हैं और मोदी जी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम बखूबी निभा रहे हैं मैं सदा ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। इस मौके पर दयानंद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, सुनील कक्कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी विभाग प्रमुख,वीरेंद्र संघचालक, रवि बंसल निदेशक चौपाल, सुनील सेठी निदेशक चौपाल, प्रवीण बंसल उपाध्यक्ष उत्तरी पश्चिमी जिला भाजपा, सुनील जैन, गोपाल जैन जिला अध्यक्ष डॉ विनोद वछेती महामंत्री सुनील गुप्ता, मंडल अध्यक्ष नरेश कपूर, महामंत्री एस मोहन, चंपा सिंह, सीमा महेश्वरी, अर्चना जैन, मेघा जैन, मेनुका गौड़, विजेंद्र गौड विक्रम डोगरा, डीएस नेगी, समाजसेवी जे एन राय, जितेंद्र चौधरी, भजन लाल, गोवर्धन पांडे, रामकिशोर दीक्षित, समीर मलिक एस एन साथी, सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।


अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट