E-mail : bhartitoday@gmail.com

बिटकाइन में निवेश के नाम पर लाखो की ठगी 


मास्टर माइंड गिरफ्तार, नाबालिग को भी पकड़ा, पत्नी फरार 

सूत्र 19 Oct 2021 228

नई दिल्ली, सोशल मीडिया पर प्राफिट मेनिया के नाम से साइट बनाकर ठगी की वारदातो को अंजाम देने वाले गिरोह के मास्टर माइंड देवेंद्र चौधरी व एक नाबालिग को  दिल्ली पुलिास की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। ऑन लाइन ठगी के इस गौरख धंधें में दवेंद्र की पत्नी भी उसके साथ शामिल है। लेकिन व ह अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। ठगी का यह गौरख धंधा राजस्थान के बारां जिले के बापचा स्थित कोइरियारपुर से चलाया जा रहा था। 
ठगों ने देशभर में कई लोगों से  लाखों की ठगी को अंजाम दिया है। पुलिस को इस गिरोह के खिलाफ चार शिकायतें मिली थी। इस गिरोह द्वारा और अन्य राज्यों के लोगों से भी ठगी की गई है। पुलिस इसकी जानकारी कर रही है। डीसीपी साइबर सेल केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि एक शिकायत मिली थी जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह प्राफिट मेनिया नाम से एक पेज पर गए। वहां पर उन्होंने देखा कि पेज पर पैसे निवेश करने पर दोगुना व तिगुना करने की बात थी। 
शिकायत कर्ता ने पेज के मालिक से बात की उसने अपना परिचय दीपक साहू के रूप में दिया और उसे कुछ ही समय में तीन गुना पैसा बनाने का लालच दे कर पैसा लगाने की बात कही।  पीड़ित ने देवेंद्र के नाम से क्यूआर कोड स्कैन किया। इससे उसके खाते से 12 लाख रुपए कट गए। इसके बाद से आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया और पीड़ित को कोई जवाब नहीं दिया।

आरोपियों को पकडऩे के लिए एसीपी रमन लांबा के नेतृत्व में एसआइ मनीष, हवलदार नवीन, सिपाही हुकुम और जितेंद्र की टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपितों की लोकेशन निकाल कर मास्टर दबोच लिया।
पुलिस ने मामले की पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि खाता एक नाबालिग के नाम पर था। और वही लोगों से बात कर उन्हें पैसा दोगुना करने व पैसा लगाने के प़्लान समझाता था। आरोपित बिटकाइन में पैसा लगाने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे। 
डीसीपी साइबर सेल केपीएस मल्होत्रा  ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर प्रचारित पैसों संबंधित किसी भी योजनाओं पर विश्वास नहीं करना चाहिए। निवेश करने से पहले पूरी जानकारी लेकर ही करें। यदि ठगी के शिकार हुए हैं तो तुरंत संबंधित थानाक्षेत्र में शिकायत करें।



अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट