E-mail : bhartitoday@gmail.com

मोदी महाराष्ट्र क्यों नहीं आए


एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, 'आज प्रधानमंत्री मोदी जी दमन, दीव और गुजरात में चक्रवात ताउते से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। महाराष्ट्र में इससे प्रभावित कुछ इलाकों का क्यों नहीं कर रहे? क्या यह साफ-साफ भेदभाव नहीं है?'

वणिक टाइम्स ब्यूरो 19 May 2021 258

 

मोदी के हवाई सर्वेक्षण पर महाराष्ट्र सरकार ने सवाल उठाते हुए कहा है कि मोदी ने दमन, दीव और गुजरात का हवाई सर्वेक्षण किया लेकिन महाराष्ट्र को छोड़ दिया जबकि महाराष्ट्र का भी ख़ासा नुकसान हुआ है। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने इसके पीछे राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि इस राज्य की कमान उद्धव ठाकरे जैसे मजबूत और कुशल नेता संभाल रहे हैं जो सभी प्रकार की समस्याओं से निपटने में सक्षम हैं।'

वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, 'आज प्रधानमंत्री मोदी जी दमन, दीव और गुजरात में चक्रवात ताउते से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। महाराष्ट्र में इससे प्रभावित कुछ इलाकों का क्यों नहीं कर रहे? क्या यह साफ-साफ भेदभाव नहीं है?'

एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री चक्रवात के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को गुजरात के भावनगर पहुंचे और बाद में उना, दीव, जाफराबाद और महुवा के हवाई सर्वेक्षण के लिए निकले। सर्वेक्षण के बाद, प्रधानमंत्री का अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक का कार्यक्रम था। इस चक्रवात से महाराष्ट्र को भी नुकसान पहुँचा है। इसके चलते 12 जिलों में 45 लोगों की जान चली गई।

 

 


 



अपडेट न्यूज