E-mail : bhartitoday@gmail.com

अमिताभ के साथ फिल्म करना चाहती हैं, माधुरी दीक्षित


माधुरी दीक्षित की ख्वाहिश है कि उम्र और कैरियर के इस अंतिम पड़ाव पर अमिताभ बच्चन के साथ कम से कम एक फिल्म अवश्य करें। उल्लेखनीय है कि जब माधुरी दीक्षित का कैरियर पीक पर था, लाख कोशिशों के बावजूद वह अमिताभ के साथ कोई फिल्म नहीं कर सकी थीं। अमिताभ के साथ माधुरी दीक्षित सिर्फ ’बड़े मियां छोटे मिया’ के स्पेशल अपीयरेंस ’मखना गाने में नजर आई थीं।

सुभाष शिरढोनकर 18 May 2021 245

 

माधुरी हिंदी सिनेमा की डांसिंग सुपर स्टार रह चुकी हैं। उन्हें एन चंद्रा द्वारा निर्देशित ’तेजाब’(1988) के गाने ’एक दो तीन.......’ से पहली बार कामयाबी मिली थी। उसके बाद उन्हें कभी पलट कर देखने की जरूरत महसूस नहीं हुई। उसके बाद तो उन पर फिल्माये गये लगभग हर गीत को ऑडियंस ने खूब पसंद किया।

माधुरी दीक्षित की ख्वाहिश है कि उम्र और कैरियर के इस अंतिम पड़ाव पर अमिताभ बच्चन के साथ कम से कम एक फिल्म अवश्य करें। उल्लेखनीय है कि जब माधुरी दीक्षित का कैरियर पीक पर था, लाख कोशिशों के बावजूद वह अमिताभ के साथ कोई फिल्म नहीं कर सकी थीं। अमिताभ के साथ माधुरी दीक्षित सिर्फ ’बड़े मियां छोटे मिया’ के स्पेशल अपीयरेंस ’मखना गाने में नजर आई थीं।

अनिल कपूर के साथ ’हिफाजत’ (1987), ’तेजाब’(1988), ’परिंदा’(1989) ’राम लखन’(1989) और ’बेटा’(1992) जैसी हिट फिल्में देने के बाद माधुरी अचानक स्टार बन गई थीं। बॉक्स ऑफिस के लिए अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित की जोड़ी किसी जैकपॉट से कम नहीं मानी जाती थी।

उन दिनों कुछ मेकर्स माधुरी को अमिताभ के साथ लेकर फिल्मों की प्लानिंग कर रहे थे। माधुरी को एक बड़े निर्माता की और से अमिताभ के अपोजिट काम करने का ऑफर भी मिला था लेकिन अनिल कपूर ने माधुरी पर वह ऑफर ठुकरा देने का दबाव डाला और वो मान भी गईं।

यह तब की बात है जब अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन को अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी मान बैठे थे। इस तरह माधुरी ने अमिताभ बच्चन के साथ वह फिल्म नहीं की जिसका उन्हें आज तक अफसोस है।

हालांकि उसके बाद भी कई सारे मेकर्स अमिताभ के पास माधुरी के अपोजिट वाली फिल्मों के ऑफर लेकर गये लेकिन उनके लिए अमिताभ खुद ही कोई न कोई कारण बताते हुए इन्कार कर देते थे।



अपडेट न्यूज